यमुना के डूब क्षेत्र में दिल्ली से लेकर आगरा तक 5,000 एकड़ ज़मीन का अवैध सौदा किया जा चुका है और इनमें से अधिकतर पर बस्ती बस चुकी है। मौजूदा दर के हिसाब से इन जमीनों से भूमाफिया सिर्फ यमुना के डूब क्षेत्र से अब तक 13,000 करोड़ रुपये के वारे-न्यारे कर चुके हैं। दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन, जैतपुर, मीठापुर, मोलड़बंद, हरीनगर, लखपत कॉलोनी, बटला हाउस और सोनिया विहार के साथ लगती कॉलोनियों में तो प्लॉट के रेट 50,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक पहुंच चुके हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फ़रीदाबाद में यमुना के डूब क्षेत्र में कई कॉलोनियां बस चुकी हैं और अब यहां मकानों /ज़मीन की बाकायदा खरीद-बिक्री हो रही है। हिंडन के डूब क्षेत्र में पिछले 10 सालों में छजारसी और राहूल विहार जैसी कॉलोनियां बस चुकी हैं, यहां प्लॉट की कीमत 10,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक है। हिंडन के बहाव क्षेत्र में कम से कम 2,000 एकड़ पर अवैध रूप से मकान बन चुके हैं। औसत कीमत के हिसाब से भूमाफिया 5,000 करोड़ रुपए का खेल कर चुके हैं। दिल्ली में यमुना के डूब क्षेत्र में बनी कॉलोनियों में कई सालों से ख़रीद-फरोख्त चल रही है, सरकार इन कॉलोनियों को नियमित करने की योजना बना रही थी, एनजीटी का आदेश इस पर पानी फेर सकता है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में यमुना एवं हिंडन के डूब क्षेत्र में हुआ अवैध निर्माण सिर्फ 10 साल पुराना है। गाजियाबाद के पार्षद और एनजीटी में याचिका दायर करने वाले राजेंद्र त्यागी ने कहा कि सब कुछ अथॉरिटी और प्रशासन की मिली भगत से हुआ है। हिंडन के डूब क्षेत्र में इतनी बड़ी कॉलोनियां बस गईं और अथॉरिटी ने उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया। अब प्रशासन राज्य या केंद्र सरकार से आने वाले आदेश का इंतजार कर रहा है।
ग्रेटर नोएडा में हिंडन के डूब क्षेत्र में गांव के किसान कॉलोनी काट रहे हैं। न्यू अशोकनगर के मकरंद कुमार चौधरी ने हैबतपुर में 110 गज का प्लॉट 8,000 रुपए प्रति वर्ग गज की दर से खरीदा है। चौधरी ने कहा, ‘इस समय वहां ज़मीन की कीमत 13,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक चल रही है। अथॉरिटी ने पहले भी वहां तोड़ फोड़ की थी और बिजली के ट्रांसफॉर्मर्स हटा दिए थे, लेकिन बाद में सब कुछ वापस आ गया।’
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ हरीश कुमार वर्मा ने कहा कि अवैध निर्माण के मामले पर अथॉरिटी समय-समय पर कार्रवाई करती है और कई बार डूब क्षेत्र में मौजूद निर्माण को तोड़ा गया है। दिल्ली में यमुना के डूब क्षेत्र में 2 दर्जन इलाके शामिल हैं।
डीडीए के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘एक तरफ सरकार यमुना के डूब क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को नियमित करने की योजना बना रही थी, वहीं एनजीटी ने इन्हें गिराने के आदेश दे दिए हैं।’ दिल्ली में इन कॉलोनियों का रकबा 300 एकड़ से अधिक होने की संभावना है। मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से इन कॉलोनियों में 7,500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जा चुका है। पूर्वी दिल्ली के एसडीएम (गीता कॉलोनी) संदीप गुलाटी ने नेशनल दुनिया से कहा कि एनजीटी का आदेश आने के बाद अब तक इस बारे में सरकार से आदेश नहीं मिले हैं।
5000 एकड़ से अधिक ज़मीन पर बसी अवैध बस्ती
13,000 करोड़ में बेची गई यमुना के डूब की ज़मीन
50,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक बिक रही है दिल्ली के खादर की जमीनें
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में यमुना एवं हिंडन के डूब क्षेत्र में हुआ अवैध निर्माण सिर्फ 10 साल पुराना है। गाजियाबाद के पार्षद और एनजीटी में याचिका दायर करने वाले राजेंद्र त्यागी ने कहा कि सब कुछ अथॉरिटी और प्रशासन की मिली भगत से हुआ है। हिंडन के डूब क्षेत्र में इतनी बड़ी कॉलोनियां बस गईं और अथॉरिटी ने उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया। अब प्रशासन राज्य या केंद्र सरकार से आने वाले आदेश का इंतजार कर रहा है।
ग्रेटर नोएडा में हिंडन के डूब क्षेत्र में गांव के किसान कॉलोनी काट रहे हैं। न्यू अशोकनगर के मकरंद कुमार चौधरी ने हैबतपुर में 110 गज का प्लॉट 8,000 रुपए प्रति वर्ग गज की दर से खरीदा है। चौधरी ने कहा, ‘इस समय वहां ज़मीन की कीमत 13,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक चल रही है। अथॉरिटी ने पहले भी वहां तोड़ फोड़ की थी और बिजली के ट्रांसफॉर्मर्स हटा दिए थे, लेकिन बाद में सब कुछ वापस आ गया।’
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ हरीश कुमार वर्मा ने कहा कि अवैध निर्माण के मामले पर अथॉरिटी समय-समय पर कार्रवाई करती है और कई बार डूब क्षेत्र में मौजूद निर्माण को तोड़ा गया है। दिल्ली में यमुना के डूब क्षेत्र में 2 दर्जन इलाके शामिल हैं।
डीडीए के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘एक तरफ सरकार यमुना के डूब क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को नियमित करने की योजना बना रही थी, वहीं एनजीटी ने इन्हें गिराने के आदेश दे दिए हैं।’ दिल्ली में इन कॉलोनियों का रकबा 300 एकड़ से अधिक होने की संभावना है। मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से इन कॉलोनियों में 7,500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जा चुका है। पूर्वी दिल्ली के एसडीएम (गीता कॉलोनी) संदीप गुलाटी ने नेशनल दुनिया से कहा कि एनजीटी का आदेश आने के बाद अब तक इस बारे में सरकार से आदेश नहीं मिले हैं।
5000 एकड़ से अधिक ज़मीन पर बसी अवैध बस्ती
13,000 करोड़ में बेची गई यमुना के डूब की ज़मीन
50,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक बिक रही है दिल्ली के खादर की जमीनें
Path Alias
/articles/dauuba-kasaetara-maen-palaotainga-kara-maaphaiyaa-nae-kaie-arabaon-kae-vaarae-nayaarae
Post By: admin