दैनिक भास्कर का जल स्टार अवार्ड

जल संरक्षण के लिए राज्य स्तर पर ‘डीबी जल स्टार’ सम्मान देने की शुरुआत इस वर्ष से दैनिक भास्कर समूह ने की है। इस सम्मान का उद्देश्य पानी की बचत को बढ़ावा देते हुए इस कार्य में जुटे लोगों, समूह, संस्थाओं को रेखांकित कर समाज के सामने लाना है। ताकि समाज उनसे प्रेरित हो और इस अहम कार्य में अपनी भूमिका के लिए उत्साहित हो सके।


जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए इस अवार्ड के लिए मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व झारखंड में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। इन राज्यों से प्राप्त कुल 146 प्रविष्टियों में से चयन समितियों ने कुल 9 विजेताओं का चयन किया।

ये हैं भास्कर के ‘डीबी जल स्टार’

राज्य

विजेता

मध्य प्रदेश

चंद्रप्रकाश तिवारी, बीना, सागर

छत्तीसगढ़

वीरेंद्रसिंह, दल्लीराजहरा, दुर्ग

राजस्थान

डॉ. दुर्गादत्त ओझा, जोधपुर

गुजरात

एरिड कम्युनिटीज एंड टेक्नोलाजीज ऑफ भुज (कच्छ)

पंजाब

बलवीर सिंह सिंच्चेवाल, कपूरथला

हरियाणा

रमेशचंद्र गोयल, सिरसा

चंडीगढ़ (हरियाणा)

रामकिशन कोठ, सिरसा

झारखंड (रांची)

राजेश कूजूर

झारखंड (जमशेदपुर)

दिनेश शाह



Path Alias

/articles/daainaika-bhaasakara-kaa-jala-sataara-avaarada

Post By: admin
×