वर्षाजल संग्रहण अथवा एकत्रीकरण की इस प्रणाली में घरों की छतों पर पड़ने वाले वर्षा जल को गैलवेनाईज्ड आयरन, एल्यूमिनियम, मिट्टी की टाइलें अथवा कंक्रीट की छत की सहायता से जल एकत्रीकरण के लिये बने टंकियों अथवा भूजल रिचार्ज संरचना से जोड़ दिया जाता है। इस प्रकार एकत्रित जल का प्रयोग सामान्य घरेलू उपयोग के अलावा भूजल स्तर बढ़ाने में भी किया जाता है।
छत के पानी का जमीन पर बनी टंकियो में एकल करके बिभिन्न कार्यो में प्रयोग
एक खराब एवं अनुपयोगी कुएं की सहायता से एकत्रित वर्षा जल को भूजल में मिलाने की विधि
लम्बी पत्थर से भरी नालियों द्वारा भूजल रिचार्ज
घरों की छतो के वर्षा जल कों एकत्रित करने के लिये बनाई जाने वाली विशेष नालियां/>




Path Alias
/articles/chata-kae-paanai-kaa-ekataraikarana-roof-top-water-harvesting
Post By: admin
Sub Categories