भूमि समतलीकरण (Land leveling)

भूमि समतलीकरण
भूमि समतलीकरण
इस तकनीक के अन्तर्गत हल्के ढलान वाली उबड़-खाबड़ भूमि को कृषि उपकरणों की सहायता से समतल कर कृषि योग्य बनाया जाता है। भूमि का समतलीकरण मिट्टी के कटाव को रोकने के साथ-साथ भूमि में नमी का भी वितरण बराबर करती है। समतलीकरण कृषि कार्य हेतु उपयुक्त आधार भी प्रदान करती है।
Path Alias

/articles/bhauumai-samatalaikarana-land-leveling

Post By: admin
×