भूकम्पों की आवृत्ति

earthquake frequency
earthquake frequency

The frequency of earthquakes

लम्बे समय से किसी भूकम्प के न आने के कारण 1991 के उत्तरकाशी भूकम्प से पहले हम में से ज्यादातर ने क्षेत्र में आसन्न भूकम्प के खतरे पर खास ध्यान नहीं दिया था। ठीक वैसे ही जैसे दिसम्बर, 2004 की हिन्द महासागर सूनामी से प्रभावित होने से पहले हमने यहाँ अपने देश में सूनामी से प्रभावित हो सकने के खतरे का ठीक से आकलन नहीं किया था। तब तक ज्यादातर लोगों को शायद यही लगता था कि हमारे लिये सूनामी की तैयारी का कोई मतलब नहीं है। पर दिसम्बर, 2004 के बाद परिदृश्य एकदम से बदल गया। आज हम सूनामी चेतावनी केन्द्र संचालित कर रहे हैं और साथ ही सूनामी की तैयारी भी कर रहे हैं। सितम्बर, 2016 में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सूनामी पूर्वाभ्यास में भाग लेना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

1991 के उत्तरकाशी भूकम्प से पहले हमारी भूकम्प सुरक्षा सम्बंधित गम्भीरता का हाल कुछ-कुछ सूनामी जैसा ही था। पर उसके बाद हर चार-छः साल में देश का कोई ना कोई भाग भूकम्प से प्रभावित हो ही रहा है। चमोली, लातूर, भुज, कोयाना, मुजफ्फराबाद, सिक्किम व गोरखा भूकम्प इस अवधि में ही आये हैं।

 

धारणा है कि भूकम्प किसी मौसम विशेष में या फिर रात को ही ज्यादा आते हैं। पर यह सच नहीं हैं। भूकम्प कभी भी और किसी भी समय आ सकता है।

 

और फिर हर तीसरे दिन हमें यहाँ उत्तराखण्ड के किसी न किसी भाग में आये छोटे भूकम्प की जानकारी भी तो मिलती ही रहती है। ऐसे में यह लगना कि भूकम्प आने की आवृत्ति बढ़ रही है किसी भी तरह गलत नहीं है।

भूकम्प के वैश्विक आँकड़े बताते हैं कि हर साल आने वाले भूकम्पों की औसत संख्या व परिमाण में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले भी उतने ही भूकम्प आ रहे थे जितने कि आज हम महसूस करते हैं।

 

भूकम्प का परिमाण

वार्षिक औसत

8 या अधिक

01

7-7.9

18

6-6.9

120

5-5.9

800

4-4.9

6,200

3-3.9

49,000

2-2.9

1,000 प्रतिदिन

1-1.9

8,000 प्रतिदिन

 

 

प्रत्येक वर्ष भूकम्पमापी उपकरणों द्वारा विश्व भर में आये लगभग 5,00,000 भूकम्पों के आँकड़े जमा किये जाते हैं। इनमें से हमारे द्वारा केवल 1,00,000 को ही महसूस किया जाता है और इनमें से 100 में ही क्षति होती है।

 

अब यहाँ उत्तराखण्ड में हमें आये दिन किसी न किसी संचार माध्यम से हमें भूकम्प आने की सूचना मिलती रहती ही है। इन सबको कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस भूकम्प को हमने या आपने महसूस किया या नहीं।

ऐसे में भूकम्प आने की आवृत्ति में बढ़ोत्तरी होने के एहसास के लिये क्षेत्र में विगत वर्षों में स्थापित किये गये संवेदनशील भूकम्पमापी उपकरणों के साथ ही संचार माध्यमों की बहुतायत भी हो सकती है। भूकम्प तो शायद उतने ही आ रहे हैं पर आज हमें उनके बारे में पता ज्यादा लग रहा है। पहले जिन कम्पनों पर किसी का ध्यान भी नहीं जाता था वो आज समाचारों की सुर्खियाँ जो बटोर लेते हैं।

 

कहीं धरती न हिल जाये

(इस पुस्तक के अन्य अध्यायों को पढ़ने के लिए कृपया आलेख के लिंक पर क्लिक करें)

क्रम

अध्याय

1

पुस्तक परिचय - कहीं धरती न हिल जाये

2

भूकम्प (Earthquake)

3

क्यों आते हैं भूकम्प (Why Earthquakes)

4

कहाँ आते हैं भूकम्प (Where Frequent Earthquake)

5

भूकम्पीय तरंगें (Seismic waves)

6

भूकम्प का अभिकेन्द्र (Epiccenter)

7

अभिकेन्द्र का निर्धारण (Identification of epicenter)

8

भूकम्प का परिमाण (Earthquake Magnitude)

9

भूकम्प की तीव्रता (The intensity of earthquakes)

10

भूकम्प से क्षति

11

भूकम्प की भविष्यवाणी (Earthquake prediction)

12

भूकम्प पूर्वानुमान और हम (Earthquake Forecasting and Public)

13

छोटे भूकम्पों का तात्पर्य (Small earthquakes implies)

14

बड़े भूकम्पों का न आना

15

भूकम्पों की आवृत्ति (The frequency of earthquakes)

16

भूकम्प सुरक्षा एवं परम्परागत ज्ञान

17

भूकम्प सुरक्षा और हमारी तैयारी

18

घर को अधिक सुरक्षित बनायें

19

भूकम्प आने पर क्या करें

20

भूकम्प के बाद क्या करें, क्या न करें

 

Path Alias

/articles/bhauukamapaon-kai-avartatai

Post By: Hindi
×