हिन्दुस्तान बांदा, 26 Apr 2019
बांदा के कृषि विवि परिसर में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा करने आए पीएम ने माना कि बुंदेलखंड की सबसे बड़ी पीड़ा पानी की समस्या है। उन्होंने बुंदेलों को भरोसा दिलाया, हमने संकल्प लिया है कि पानी के लिए अलग से जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा, जिसका अलग से बजट होगा। नदियां हों, समंदर हों, वर्षा का पानी हो, जितने भी संसाधन हैं सब जगह से तकनीक का उपयोग करके जरूरतमंद क्षेत्रों में जल पहुंचाया जाएगा। .
पहली बार किसानों को उनका हक मिला:
प्रधानमंत्री ने कहा, यहां की बहनों का पानी को लेकर संघर्ष अनुभव करता हूं। मैंने यह दर्द करीब से देखा है, इस चुनौती को भी इस चौकीदार ने स्वीकार किया है। जैसे पहले चूल्हे के धुएं से मुक्ति दी, उसी तरह अब पानी की समस्या से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को जब आप 'फिर एक बार मोदी सरकार' बनाएंगे तो पानी की समस्या दूर करने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।.
पांच एकड़ की शर्त हटेगी:
मोदी बोले, आजादी के बाद किसानों के लिए पहली बार सीधी मदद की स्कीम मोदी सरकार ने बनाई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करीब 12 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं। यूपी के एक करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 5 एकड़ की शर्त हटाकर इसका लाभ देश के सभी किसानों को पहुंचाएंगे, चाहे उनके पास कितनी भी जमीन हो।.
एक्सप्रेस-वे वीर भूमि का गौरव बढ़ाएगा :
मोदी ने कहा कि बुन्देलखण्ड में खेती के साथ-साथ औद्योगिक विकास हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से इस पूरे क्षेत्र का भाग्य बदलने वाला है। अब बुन्देलखण्ड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। बुन्देलखण्ड में मां भारती के गौरव गान की पुरानी परम्परा है। आज जब मैं यहां पहुंचा तो एक वीर जवान को नमन करने का मौका मिला। वो कतार में मेरे स्वागत के लिए खड़े थे। जब संसद पर हमला हुआ था तो इसी धरती के वीर जवान ने 6 गोलियां झेली थीं। उन्होंने कहा कि झांसी से आगरा तक बन रहा डिफेंस कॉरिडोर देश में ही सेना के लिए अस्त्र-अस्त्र बनाने के अभियान को मजबूत करेगा।.
/articles/baundaelakhanda-sae-paanai-sankata-khatama-haogaa-maodai