‘बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज’ के सम्बंध में सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI application for Bundelkhand special Package)

 

सेवा में,

 

जन सूचना अधिकारी

नेशनल रेनफिड एरिया अथारिटी

मिनिस्ट्री आफ एग्रीकल्चर एण्ड फार्मर्स वेलफेयर, गवर्मेंट आफ इण्डिया

2nd Floor, NASC Complex, Dev Prakash Sastri Marg , PUSA New Delhi - 110012


 

विषय – जन सूचना अधिकार -2005 के तहत ‘बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज’ (Bundelkhand special Package) के अन्तर्गत जिले में किये गए कार्यों के सम्बंध में -

 

महोदय,

 

कृपया मुझे जन सूचना अधिकार – 2005 के तहत ‘बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज’  अन्तर्गत जिले में किये गए कार्यों के बारे में निम्नलिखित जानकारियाँ देने की कृपा करें !

 

  1. उप्र. तथा मप्र. राज्य में बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज का नोडल विभाग कौन था !

  2. उप्र. तथा मप्र. सरकारों को बुन्देखण्ड पैकेज के कार्यों का प्रपोजल क्या था? प्रपोजल की प्रतिलिपि उपलब्ध करायें !

  3. बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज अन्तर्गत उप्र. तथा मप्र. को वर्षवार भेजी गयी धनराशि का विवरण !

  4. उप्र. तथा मप्र. शासन द्वारा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के तहत कराये गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट वर्षवार उपलब्ध करायें !

  5. बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से कराये गए कार्यों का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट क्या है !

 

मैं आवेदन शुल्क के रूप में 10.00 रु. भारतीय पोस्टल आर्डर स. 34F 804702 के द्वारा जमा कर रहा हूँ ! यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के बदले फोटोकापी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सुचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में में यह भी बताएं कि बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा !

 

यदि माँगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बन्धित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बन्धित लोक सूचना अधिकारी को पाँच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताएँ।

 

भवदीय

(अनिल सिन्दूर)

 

आवेदक का नाम - अनिल सिन्दूर

पता - 345-एल, केशवपुरम, आवास विकास, कल्यानपुर

कानपुर – 17

मोब. - 9415592770


Path Alias

/articles/baunadaelakhanada-vaisaesa-paaikaeja-kae-samabandha-maen-sauucanaa-adhaikaara-kae-tahata

Post By: Hindi
×