बरठीं का नौण (Barthin Naun)

जिला बिलासपुर के बरठीं कस्बे में स्थित बरठीं नौण लगभग 300 वर्ष पुराना है। उत्तर मुखी यह नौण किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। कहते है उत्तर मुखी जल धारा उत्तरायणी कहलाती है तथा यहां प्रत्येक पर्व पर किए स्नान का फल अति दुर्लभ होता है। उत्तर मुखी यह जलाद्गाय धरती की गोद में समा रहा है जरूरत है इसे सवांरने की ताकि भविष्य मे भी इसके जुडी संस्कृति व महत्व को बचाया जा सके।

Path Alias

/articles/barathain-kaa-naauna-barthin-naun

Post By: Hindi
×