बाढ़ सुरक्षा योजनाओं में धन आवंटन से ठेकेदारों को राहत


राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में जब एक बड़ा तोहफा उत्तराखण्ड के ठेकेदारों को दिया गया तो खुशी का ठिकाना नहीं था। 09 नवम्बर, 2017 को प्रमुख सचिव प्रमुख अभियन्ता सिंचाई विभाग उत्तराखण्ड को अपने पत्रांक के माध्यम से बाढ़ सुरक्षा योजना कार्यों की वित्तीय स्वीकृति मिलने की सूचना दी गई।

पिथौरागढ़। वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड प्रदेश आपदा की चपेट में आ चुका था। कुमाऊँ के चायना सीमा के नजदीक धारचूला से लेकर गढ़वाल के बद्रीनाथ, केदारनाथ तक इस आपदा से प्रभावित हुए थे। आपदा प्रभावितों की दयनीय स्थिति को देखते हुए तुरन्त सराहनीय कदम उठाकर आपदा प्रभावितों को पुनः स्थापित करने व आर्थिक मदद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।

सिंचाई विभाग को तुरन्त प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आकलन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 6 माह के भीतर सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू कर दिए गए थे।

अधिकतर ठेकेदारों द्वारा समय से कार्य पूर्ण कर लिये गए थे परन्तु वर्ष 2015 अप्रैल में शेष बाढ़ सुरक्षा कार्य धन की कमी के कारण रुकने लगे थे। इस धीमी गति हेतु केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा था। जबकि विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार द्वारा उचित उपयोगिता प्रमाण पत्र न मिल पाने से केन्द्र से धन आवंटित नहीं हो पा रहा था।

वर्ष 2017 में प्रकाश पंत के वित्तमंत्री बनने के पश्चात पिथौरागढ़ के ठेकेदार एक शिष्टमंडल के साथ अध्यक्ष ताराचंद के नेतृत्व में वित्तमंत्री से मिलने देहरादून रवाना हुए तथा मुलाकात करने के पश्चात वित्तमंत्री द्वारा इस बात को गम्भीरता से लिया गया और ठेकेदारों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरन्त राज्य सरकार से व सिंचाई विभाग से वास्तविक स्थिति जानकर पूरी तैयारी के साथ केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से इस विषय पर गम्भीर वार्ता की गई और ठेकेदारों को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को बाढ़ सुरक्षा योजना हेतु बकाया धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में जब एक बड़ा तोहफा उत्तराखण्ड के ठेकेदारों को दिया गया तो खुशी का ठिकाना नहीं था। 09 नवम्बर, 2017 को प्रमुख सचिव प्रमुख अभियन्ता सिंचाई विभाग उत्तराखण्ड को अपने पत्रांक के माध्यम से बाढ़ सुरक्षा योजना कार्यों की वित्तीय स्वीकृति मिलने की सूचना दी गई।

पिथौरागढ़ सिंचाई विभाग के ठेकेदारों में यह खबर एक बहुत बड़ी खुशी का पैगाम था, क्योंकि जिन ठेकेदारों द्वारा बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य किए गए थे वह बहुत अधिक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष तारा चंद का कहना है कि ठेकेदारों के भुगतान हो जाने के पश्चात सभी ठेकेदार वित्तमंत्री प्रकाश पंत का आभार व्यक्त करने हेतु एक कार्यक्रम करेंगे।

समस्त ठेकेदारों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया। अधीक्षण अभियन्ता पी.के. दीक्षित का कहना है कि यथाशीघ्र ठेकेदारों को उनके द्वारा किए गए कार्य के अनुरूप भुगतान किया जाना है जिसकी कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।

Path Alias

/articles/baadha-saurakasaa-yaojanaaon-maen-dhana-avantana-sae-thaekaedaaraon-kao-raahata

Post By: Hindi
×