गुवाहाटी। असम सरकार ने राज्य के 14 जिलों को यह कहते हुए सूखा-ग्रस्त घोषित कर दिया है कि मानासून में देरी की वजह से खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है।मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात हुई बैठक में राज्य के 27 जिलों में से 14 को सूखा-ग्रस्त घोषित करने का फैसला किया गया। गोगोई ने कहा, 'हमनें 14 जिलों के उपायुक्तों से कहा है कि वे जलापूर्ति, चारा और सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक कार्य योजना बनाएं।' राज्य की कृषि मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने कहा, 'मानसून में देरी की वजह से फसल को भारी नुकसान हुआ है।'
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Path Alias
/articles/asama-14-jailae-sauukhaa-garasata-ghaosaita
Post By: admin