आसाढ़ी पूनो दिना


आसाढ़ी पूनो दिना, बादर भीनो चन्द।
सो भड्डर जोसी कहै सकल नराँ आनन्द।।


शब्दार्थ – भीनो – छिपा हुआ। नरा – आदमी।

भावार्थ – यदि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा बादलों में छिपा हो तो भड्डर ज्योतिषी कहते हैं कि पानी खूब बरसेगा जिससे फसलों को लाभ मिलेगा और लोग आनन्द का अनुभव करेंगे।

Path Alias

/articles/asaadhai-pauunao-dainaa-0

Post By: tridmin
×