असाढ़ का गरजा

असाढ़ गरजा:
खेतिहर थपथपा रहा
बैलों की पीठ
साज रहा जुआँ-हल
हटा रहा खेतों से
कचरा-काँटा

असाढ़ गरजा:
महक उट्ठा माटी का मन

कुटकी, कोदो, अरहर
ज्वार, बाजरा, धान
बीज बन निकल रहे बाहर
ओसार के

खेतों में
गरज-तरज कर बादल
छींट रहे हैं बूँद-बीज
और खेतिहर बखर-बखर कर
अन्नबीज

असाढ़ गरजाः
खेतिहर झंख रहे मन माहीं।
खाद-बीज जिनके घर नाहीं।।

असाढ़ गरजाः
जहाँ जो है हरियाने को
फूट रहा है डाभा!

Path Alias

/articles/asaadha-kaa-garajaa

Post By: Hindi
×