आर्द्र भू-क्षेत्र (पोस्टर)

आर्द्रता संपन्न गीली, दलदली शैवालयुक्त और एक संपन्न जैवविविधता के साथ ही झील, मैंग्रोव, प्रवाल एवं ठहरे हुए पानी वाले निकाय क्षेत्र को आर्द्र भू-क्षेत्र (Wetlands) कहते हैं। आर्द्र भू-क्षेत्र जलीय तथा शुष्क स्थलीय पारिस्थितिकीय तंत्र के बीच के क्षेत्र हैं। आर्द्र भू-क्षेत्र प्रकृति में पानी को सोखने और छानने के विशाल स्पंज हैं। ये पोषक पदार्थों की मात्रा कम करके तलछटों को हटा कर जल को शुद्ध करते हैं।

आर्द्र भू-क्षेत्र जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनको बनाए रखना और इनके संरक्षण के लिए उपाय करना आज के समय की महती जरूरत है। विज्ञान प्रसार द्वारा आर्द्र भू-क्षेत्र के महत्व, उनके प्रकार, आर्द्र भू-क्षेत्रों का क्षरण आदि पर एक पोस्टर तैयार किया है।

पोस्टर का स्कैन कॉपी अटैचमेंट में उपलब्ध है।

आर्द्र भू-क्षेत्र (पोस्टर)आर्द्र भू-क्षेत्र (पोस्टर)
Path Alias

/articles/aradara-bhauu-kasaetara-paosatara

Post By: Hindi
×