अमृत सरोवर योजना से पेयजल संकट और सूखे की समस्या हुई दूर

अमृत सरोवर योजना से पेयजल संकट और सूखे की समस्या हुई दूर, (PC-TN)
अमृत सरोवर योजना से पेयजल संकट और सूखे की समस्या हुई दूर, (PC-TN)

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू की गई अमृत सरोवर योजना ने गांवों को पेयजल की गंभीर समस्या से मुक्त करने में मदद की है। केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस योजना में उन गांवों में टैंकों के कायाकल्प की परिकल्पना की गई है जो पीने के पानी की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। प्रत्येक जिले को 75 टैंकों के कायाकल्प का काम सौंपा गया है। कर्नाटक के  धारवाड़ जिले के हर एक गांव में 14 टैंकों को कायाकल्प के लिए चिन्हित किया गया है। भले ही धारवाड़ जिले के कलघटगी तालुक में देवलिंगिकोप्पा मलनाड बेल्ट में पड़ता है, लेकिन यहाँ पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ता है । जिला पंचायत ने मनरेगा के तहत इसका कायाकल्प किया गया है। वही अब तक 18 लाख रुपये के कायाकल्प कार्यों के बाद 5.15 एकड़ में फैले टैंक की क्षमता 27,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 37,000 क्यूसेक कर दी गई है।
 
इस मौके पर धारवाड़ जिला परिषद के सीईओ सुरेश इटनाल ने कहा कि मानव और पशुओं के लिए पीने के पानी की समस्या को हल करने के अलावा  भूमिगत जल तालिका को रिचार्ज करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि रिचार्ज किए गए बोरवेल फसलों को बचाने में मदद कर रहे हैं। 

देवलिंगकोप्पा के किसानों ने सरकार की पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि 50-60 किसानों के बोरवेल पूरी तरह से रिचार्ज हो गए हैं। “इससे हमें बहु-फसलीय खेती करने में मदद मिली है। मत्स्य पालन हमारी आय में वृद्धि कर रहा है। टैंक के चारों ओर चलने के रास्ते ने सुबह और शाम को एक सुखद गतिविधि बना दी है, वही इस मौके पर  सीईओ सुरेश इटनाल नेने कहा कि 45 टैंकों के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है और बाकि  को वित्तीय वर्ष के अंत से पहले पूरा कर लिया जाएगा। 

जैसे कि आप जानते है  कि हमारे पूरे भारत में भीषण गर्मी के समय समस्त क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण इलाकों में पानी की काफी अधिक समस्या बनी हुई है, जिसके  कारण जल स्तर में काफी अधिक गिरावट आ जाती है I  जिससे  ग्रामीणों को जल की पर्याप्त भंडारण नहीं मिल पाता और उसके कारण उन्हें गंभीर पानी के संकट से जूझना पड़ता है I इस समस्या को देखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश के हर जिले में लगभग 75 तालाब बनाने का लक्ष्य  रखा है I जिससे कि इन जिलों में जल की समस्या दूर हो सके और जल स्तर में वृद्धि हो सके I

Path Alias

/articles/amarta-saraovara-yaojanaa-sae-paeyajala-sankata-aura-sauukhae-kai-samasayaa-haui-dauura

Post By: Shivendra
×