व्यक्तिगत स्वच्छता

अधिकतर लोग खुद की सफाई पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की बीमारियाँ हो जाती हैं। आइए जाने कि खुद की सफाई (व्यक्तिगत सफाई) कैसे रखते हैं :-

1. भोजन बनाने तथा खाने से पहले हाथ साबुन से धोएँ।

2. शौच के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोएँ।

3. नाखूनों को नियमित रूप से काटें व साफ रखें।

4. नियमित रूप से नहाएँ, दाँत साफ करे, बालों की धुलाई करे व साफ सुथरे कपड़े पहनें।

5. खेती/ काम के बाद घर लौटने पर (सोने से पहले) हाथ, पैर, मुँह साबुन से अवश्य धोएँ।

साभार : पानी, स्वच्छता और आजीविका मार्गदर्शिका

Path Alias

/articles/vayakataigata-savacachataa

Post By: iwpsuperadmin
×