विज्ञान फाउण्डेशन एक गैर सरकारी संस्था है जिसका पंजीकरण 1988 में संस्था पंजीकरण एक्ट के तहत हुआ है। यह अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था है। विज्ञान फाउण्डेशन में लोग गरीब और उपेक्षित लोगों के अधिकारों के लिए सिफारिश और नेटवर्क बनाते हैं।
संस्था को अपने लखनऊ दफ्तर के लिए तीन क्लस्टर फेसिलीटेटर और एक डाटा इंट्री ऑपरेटर (केवल महिला) की जरूरत है। व्यक्ति के पास अपना दुपहिया वाहन जरूर होना चाहिए जिसका कि उसके पास वैध लाइसेंस भी हो। क्लस्टर फेसिलीटेटर को प्रतिमाह 11,200 रुपए का मानदेय मिलेगा साथ में ईपीएफ और यात्रा का खर्च भी दिया जाएगा। डाटा इंट्री ऑपरेटर को 8,000 रुपए सैलरी और ईपीएफ मिलेगा।
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 13 मई है। इच्छुक व्यक्ति vigyanfoundation@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47818
/articles/vaijanaana-phaaunadaesana-maen-vaibhainana-padaon-haetau-avasara