उत्तर प्रदेश में संचार और समुदाय विकास विभाग और तकनीकी परामर्शदाता की जरूरत है। आवेदन कर्ता की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पेयजल और स्वच्छता मन्त्रालय और विश्व बैंक ने हाल ही में ग्रामीण जलापूर्ती और स्वच्छता प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नीर निर्मल परियोजना का शुभारम्भ किया है। इस परियोजना के जरिये कमजोर आय वाले राज्यों को उन्नत पानी की सप्लाई और स्वच्छता सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश का ग्रामीण विभाग, राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत इस परियोजना को 10 जिलों में लागू करने जा रहा है। ये 10 जिले हैंं- इलाहाबाद, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, बहराइच, गोण्डा और बस्ती।
आप अपना रेज्यूम wantsprd@gmail.com पर भेजें। सिर्फ चुनेे हुए प्रतिभागियों से ही सम्पर्क किया जाएगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल है।
अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47026
/articles/utatara-paradaesa-pancaayatai-vaibhaaga-maen-naaukarai