मध्यप्रदेश के पात्र ग्रामीण हितग्राही स्वयं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कर 12,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। चयनित स्व-सहायता समूह के माध्यम से शौचालय निर्माण करा सकते हैं।
शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए समग्र परिवार आई.डी. आवश्यक। हितग्राही समग्र पोर्टल www.sssm.nic.in/tsc पर अपने समग्र परिवार यूनिक आई.डी से शौचालय सुविधा की स्थिति देख सकते हैं।
1. प्रोत्साहन राशि का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खातों में इलेक्ट्रॉनिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम (ईएफएमएस) से सीधे जमा कराने की व्यवस्था।
2. मुख्यमन्त्री कन्यादान/ निकाह योजना के लाभार्थी को भी पात्रतानुसार शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि का लाभ।
3. भावी पीढ़ी के माध्यम से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता।
4. ग्राम पंचायत क्षेत्र की सड़कों, नालियों, स्कूल तथा आँगनवाड़ी भवन और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई के लिए पंच परमेश्वर योजना मद से प्रावधान।
5. ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होने पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यों के लिए आबादी अनुसार 7.5 लाख से 20 लाख रुपए तक का प्रवधान।
6. मोबाइल एप्प से किया जाएगा शौचालय निर्माण और उपयोग का पर्यवेक्षण।
प्रत्येक परिवार को समग्र पोर्टल पर पंजीकृत कर उसकी पहचान एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 8 अंक का समग्र परिवार यूनिक आई.डी. जारी किया गया है।
इसी तरह हर परिवार के प्रत्येक सदस्य को पंजीकृत कर 9 अंक का समग्र सदस्य यूनिक आई.डी. जारी किया गया है।
साभार : नया इण्डिया 22 मार्च 2015
/articles/savacachataa-sae-jaudae-hara-haatha-samagara-kaa-mailae-jaba-saatha