स्वच्छता अभियान रेडियो स्टेशन पर

भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक व पर्यावरणविद् श्री रमेश गोयल ने रेडियो स्टेशन 90.4 पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ‘स्वच्छता’ पर बोलते हुए गाँधी जी के स्वच्छता के सम्बन्ध में विचारों पर प्रकाश डाला और अफ्रीका से लौटने के बाद 1901 में कलकता में सम्पन्न कांग्रेस अधिवेशन में प्रतिनिधियों द्वारा अधिवेशन स्थल पर फैलाई गई गन्दगी को साफ करने का वृतांत सुनाया तथा उनके द्वारा स्वच्छता सम्बन्धी अन्य उदाहरण बताये। उन्होंने बताया कि गाँधीजी का 150वां जयन्ती वर्ष चल रहा है और हमारे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को जो स्वच्छ भारत अभियान आरम्भ किया है, इसका तात्पर्य है कि हम गन्दगी न फैलाने की आदत बनाएं और संकल्प करें कि खुले में कभी भी कचरा नहीं डालेंगे।  गली मोहल्ले-कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पीक नहीं थूकेंगे। जहाँ भी गन्दगी है, मिल-जुल कर उसे एक बार साफ करें और फिर गन्दगी न फैलायें। गन्दगी न होने से मक्खी मच्छर पैदा नहीं होंगे जिससे कि बीमारियाँ नहीं फैलेंगी और स्वास्थय पर होने वाला खर्च बचेगा। काम की क्षमता बढ़ेगी व जीवन स्तर सुधरेगा।

 

मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने इस जागरूकता अभियान में और अधिक सक्रीयता व सहयोग की अपील की तथा श्रोताओं से गन्दगी न फैलाने का संकल्प करने व अन्य लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया। श्री गोयल सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करते रहतें हैं और हरियाणा के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हैं।


 

Path Alias

/articles/savacachataa-abhaiyaana-raedaiyao-sataesana-para

Post By: iwpsuperadmin
×