स्वच्छ मन स्वच्छ उद्योग पर सेमिनार आयोजित

फरीदाबाद। ब्रह्माकुमारीज के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के समायोजन से स्वच्छ मन से स्वच्छ उद्योग पर सेमिनार का आयोजन एनआईटी स्थित ब्रह्माकुमारीज केन्द्र में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य था कि कैसे हम मन को स्वच्छ एवं साफ बना सकते हैं और उद्योगों को सशक्त बनाने में कैसे शक्तिशाली मन एक मुख्य भूमिका निभा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सेंट्रल एक्साइज कमीश्नर श्री नारायण सिंह मौजूद थे। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव कमेटी मेम्बर एसके तनेजा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। एनआईटी सेवा केन्द्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ऊषा दीदी ने कहा कि उद्योग के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने कम्पनी परिसर में यदि मेडिटेशन रूम बनाएं और हर कर्मचारी यदि दो मिनट मेडिटेशन करके कार्य को शुरू करे तो कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे उद्योग के उत्पादन स्तर में बढ़ोतरी होती है।

साभार : प्रजातंत्र लाइव 8 फरवरी 2015   

Path Alias

/articles/savacacha-mana-savacacha-udayaoga-para-saemainaara-ayaojaita

Post By: iwpsuperadmin
×