संयुक्त राष्ट्र को जरूरत है राष्ट्रीय परामर्शदाता की

भारत सरकार देश के हर कोने तक स्वच्छता सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार देश को जल्द-से-जल्द खुले में शौच मुक्त बनाना चाहती है। इसी वजह से उसने संयुक्त राष्ट्र से राष्ट्रीय स्वच्छता एवं हाईजीन संस्थान बनाने में योगदान माँगा है। इसी के अन्तर्गत यू.एन को राष्ट्रीय परामर्शदाता की आवश्यकता है।

 

परामर्शदाता संस्थान के लिए रोडमैप तैयार करेगा। यह कार्य मात्र 6 माह का है। आवेदनकर्ता को दिल्ली में रहकर काम करना पड़ेगा। काम के सिलसिले में दूसरे राज्यों की यात्रा भी करनी पड़ेगी।

 

किसी भी तरह की जानकारी के लिए arkaur@unicef.org पर मेल करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल है। जॉब से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47082

Path Alias

/articles/sanyaukata-raasatara-kao-jarauurata-haai-raasataraiya-paraamarasadaataa-kai

Post By: iwpsuperadmin
×