लीफ सोसायटी एक पंजीकृत संस्था है जो कि पानी और स्वच्छता, मल, गाद प्रबंधन, बाल संरक्षण और सीएसआर पर निरन्तर कार्य करती है। यह संस्था विभिन्न क्षेत्रों में सीएसआर परियोजनाओं को लागू करने में सहायता प्रदान करती है। फिलहाल संस्था को विभिन्न क्षेत्रों जैसे- नम्मकट, करूर व कृष्णागिरी और तमिलनाडू स्थित कार्यालयों के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है।
1. परियोजना प्रबंधक
संस्था को अपने तमिलनाडू स्थित कार्यालय के लिए एक उपयुक्त व्यक्ति की जरूरत है जो कि प्रदेश के पानी, स्वच्छता और हाइजीन परियोजना में मदद कर सके और जिसे कम-से-कम दो साल का अनुभव हो।
2. प्रशिक्षण अधिकारी
इस पद के लिए संस्था को महिला उम्मीदवार की जरूरत है जो कि स्कूल में माहवारी स्वच्छता के विषय में महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर सके।
3. तकनीकी अधिकारी
लीफ सोसायटी को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण, अपशिष्ट जल प्रबंधन और जल निकायों की मरम्मत हेतु तकनीकी जानकारी देने के लिए तकनीकी अधिकारी की जरूरत है।
4. लेखा अधिकारी
संस्था को पूर्णकालिक लेखा अधिकारी की आवश्यकता है जिसे कि इस क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो।
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई है। इच्छुक व्यक्ति hr.leafsociety@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=50274
/articles/laipha-saosaayatai-maen-vaibhainana-padaon-maen-naaukaraiyaan