जयपुर की फिजां में बढ़ता जहर

मुकेश शर्मा/ शिवओम पाठक

 

वाहनों की रेलमपेल व औद्योगिक क्षेत्र में धुआँ उगलती फैक्ट्रियों के बीच जयपुर की आबोहवा दूषित होने लगी है। जनसंख्या की अपेक्षा वाहनों की संख्या ज्यादा रफ्तार से बढ़ रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ता धुएँ का गुबार शुद्ध वायु में जहर घोल रहा है। इसके उलट राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के पास शहर में केवल छह स्थानों पर ही प्रदूषण मापन यन्त्र हैं। इनके आँकड़ों को पैमाना मानें तो विद्याधर नगर क्षेत्र शहर का सबसे प्रदूषित इलाका है।

 

जनसंख्या के मुकाबले कई गुना तेजी से बढ़ रही वाहनों की संख्या। 6 स्थानों पर ही प्रदूषण मापन यन्त्र। 3 प्रक्रियाओं को शामिल करके पूरा होता है वायु प्रदूषण का मापन।

 

मालवीय नगर, झालाना, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, चाँदपोल, अजमेरी गेट और विद्याधर नगर स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियन्त्रण कार्यालय में प्रदूषण मापन यन्त्र स्थापित है। वायु प्रदूषण का मापन तीन प्रक्रियाओं को शामिल करके पूरा होता है। प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल इसमें सल्फर डाई ऑक्साइड (पेट्रोल वाहन, कचरा जलने से उत्सर्जित प्रदूषण), ऑक्साइड्स ऑफ नाइट्रोजन (डीजल वाहन, जनरेटर, फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाला धुआँ) और आरएसपीएम (वायु में शामिल धुआँ और धूल के कण, निर्माण गतिविधियों से निकली धूल के कण) को शामिल करता है। शहर में आरएसपीएम मैटेरियल में तेजी से इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों की नजर में ईंधन जलने से उठे धुएँ की वजह से प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक बढ़ा है। इसमें वाहनों से निकलने वाला धुआँ बड़ा कारण है। दरअसल, परिवहन विभाग जयपुर अब तक 22 लाख 66 हजार वाहनों का पंजीयन कर चुका है। इनमें से 65 फीसदी वाहन अकेले जयपुर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। अन्य जिलों व प्रदेशों से यहाँ आने वाले वाहनों की संख्या अलग है।

 

यह है शहर में प्रदूषण की स्थिति

 

स्टैंडर्ड स्थिति- 100 पीएम- 10 वैल्यू के सापेक्ष

 

अजमेरी गेट क्षेत्र

 

माह

प्रतिशत

अप्रैल-जून 2014

125.6

जुलाई-सितम्बर 2014

95.3

अक्टूबर-दिसम्बर 2014

130.6

जनवरी-मार्च 2015

150

 

विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र

माह

प्रतिशत

अप्रैल-जून 2014

220

जुलाई-सितम्बर 2014

136.6

अक्टूबर-दिसम्बर 2014

293

जनवरी-मार्च 2015

236

 

झालाना क्षेत्र

माह

प्रतिशत

अप्रैल-जून 2014

95.65

जुलाई-सितम्बर 2014

84.33

अक्टूबर-दिसम्बर 2014

109.66

जनवरी-मार्च 2015

120.66

 

विद्याधर नगर क्षेत्र

 

माह

प्रतिशत

अप्रैल-जून 2014

278.33

जुलाई-सितम्बर 2014

119.33

अक्टूबर-दिसम्बर 2014

287

जनवरी-मार्च 2015

296

 

चाँदपोल क्षेत्र

 

माह

प्रतिशत

अप्रैल-जून 2014

155

जुलाई-सितम्बर 2014

88

अक्टूबर-दिसम्बर 2014

187.66

जनवरी-मार्च 2015

171.66

 

जयपुर आरटीओ से जारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या

वाहन

संख्या

ऑटो

26,270

निजी कार

3,12,663

दुपहिया

16,65,890

टेम्पू पैसेंजर

4,095

लोडिंग टेम्पू

14,233

जीप

69,136

ट्रैक्टर

46,558

ट्रेलर

2,911

टैक्सी कार

29,194

बस

23,706

ट्रक

76,270

अन्य

5,418

आँकड़े मार्च 2015 तक

 

साभार : राजस्थान पत्रिका 14 मई 2015

Path Alias

/articles/jayapaura-kai-phaijaan-maen-badhataa-jahara

Post By: iwpsuperadmin
Topic
×