अस्सी घाट के जीर्णोद्धार से प्रसन्न हुए मोदी

आई.ए.एन.एस। अस्सी घाट पर गंगा के किनारों की जिस प्रकार से सफाई की गई है, बृहस्पतिवार को उसपर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। 8 नवम्बर को श्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में’ स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत की थी।

प्रधानमन्त्री ने गंगा तक पहुँचने वाली सीढ़ियों को देखकर गैर-सरकारी संस्थाओं एवं उन सबकी प्रशंसा की, जिन्होंने पिछले 40 दिनों में घाट को अपनी मेहनत से साफ कर दिखाया है।

शताधिक वर्ष पुराने घाट के जीर्णोद्धार से सन्तुष्ट होकर मोदी ने गैर-सरकारी संस्थान सुलभ इंटरनेशनल की विशेष तौर पर प्रशंसा की, जिसने वहाँ से रेत एवं मिट्टी हटाकर घाट के जीर्णोद्धार का कार्य किया है।

घाट की कम-से-कम 25 सीढ़ियाँ दशकों से रेत एवं मिट्टी से दबी पड़ी थीं। सफाई के पश्चात अब वे फिर से दिख रही हैं।

मोदी ने सुलभ-संस्थापक डॉ. बिन्देश्वर पाठक से बात करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की।

डॉ. पाठक ने आई.ए.एन.एस को बताया कि मोदी जी ने सफाई के कार्य के विषय में पूछा। डॉ. पाठक ने आगे कहा कि उन्होंने मोदी जी को बताया है कि 5 मार्च तक सभी घाट साफ हो जाएँगे।

अंग्रेजी से अनूदित

साभार : बिजनेस स्टैंडर्ड दिसम्बर 2014

सुलभ इण्डिया दिसम्बर 2014

Path Alias

/articles/asasai-ghaata-kae-jairanaodadhaara-sae-parasanana-haue-maodai

Post By: iwpsuperadmin
×