विकसत नामक संस्था विशेषकर महिलाओं के लिए जो पानी, स्वच्छता और हाइजीन के मुद्दों पर काम करती हैं, उनके लिए वाश ट्रेनिंग आयोजित करने जा रहा है। इस ट्रेनिंग का मकसद पानी और वाश के मुद्दों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए एक कैडर का तैयार करना है।
ट्रेनिंग का उद्देश्य वाश क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को बेहतर तरीके से समझना, इस क्षेत्र में हुए सफल प्रयासों और आविष्कारों से अवगत कराना, वाश संचार को मजबूती प्रदान करना व वाश क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों और संस्थाओं के बीच नेटवर्क स्थापित करना है।
जो महिलाएँ या संस्थाएँ पानी, वाश और एनआरएम में कार्य करती हैं, वाश में रुचि रखने वाले छात्र, सामाजिक उद्यमी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं जिनकी उम्र 1 जून 2015 तक 18 से 35 वर्ष के बीच है।
इच्छुक व्यक्ति, संस्था, उद्यमी 20 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। सीट कम हैं इसलिए जल्द से जल्द अपना नामांकन करें। अधिक जानकारी या विवरण के लिए कृपया viksat.wet@gmail.com पर लिखकर भेजें या सुश्री वन्दना से सम्पर्क करें। नीचे ब्रोशर और नामांकन पत्र भी संलग्न है।
/articles/ahamadaabaada-kae-vaikasata-maen-vaasa-taraenainga-haetau-amantarana