आगा खाँ फाउण्डेशन, आगा खाँ डेवलपमेंट नेटवर्क का हिस्सा है। यह गैर-जातिगत, प्राइवेट संस्था 1967 में बनाई गई थी। फाउण्डेशन गरीब और सुवियधाहीन समुदायों को सहभागी और समुदाय आधारित माध्यमों से उनका जीवन स्तर सुधारने की कोशिश करती है। यह संस्था पढ़ाई, पेयजल और स्वच्छता, ग्रामीण विकास, सिविल सोसाइटी के मजबूतीकरण के साथ ही सांस्कृतिक और ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण हेतु कार्य करता है।
संस्था 2008 से बिहार में कार्यरत है। 2012 में आगा खाँ ग्रामीण सपोर्ट प्रोग्राम के तहत इसने बच्चों के बचपन के विकास, स्कूल शिक्षा, किशोरियों की शिक्षा, अध्यापक सहायता जैसे क्षेत्रों में कार्य किया है। अभी यह 274 प्राइमरी स्कूलों की मदद कर रहा है।
संस्था को अपने बिहार कार्यालय के लिए एक प्रोजेक्ट अफसर की जरूरत है। जिसका कार्य उपेक्षित और गरीब बच्चियों की शिक्षा के लिए नक्शा तैयार करना होगा। इच्छुक व्यक्ति akfindiarecruit5@gmail.com पर अपना बायोडाटा 15 मई 2015 तक भेज सकते हैं।
कृप्या इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक काजिए
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47693
/articles/agaa-khaan-phaaunadaesana-maen-paraojaekata-maainaejara-kai-jaoba