पणजी (भाषा)। गोवा की परनेम नगरपालिका परिषद की एक पहल की बदौलत राज्य में अब प्लास्टिक कचरे से भी ईंधन बनाया जा सकेगा।
परनेम नगरपालिका परिषद ने तमिलनाडु की एक कम्पनी एम के ऐरोमैटिक्स के साथ करार किया है जिसके तहत एक संयंत्र का निर्माण किया जाएगा जो आमतौर पर सड़कों पर बिखरे और रिसाइकल नहीं किए जा सकने वाले प्लास्टिक की मदद से फर्नेंस ऑयल, मेट कोक और वैक्स बनाएगा।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वासुदेव देशप्रभु ने कहा कि परनेम नगर पालिका परिषद के कचरा निस्तारण क्षेत्र में संयंत्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 23 करोड़ की लागत से बनने वाला संयंत्र 8,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा। इसमें प्रतिदिन 10 टन प्लास्टिक की मदद से 6.7 टन फर्नेंस ऑयल, तीन टन मेट कोक और 500 किग्रा वैक्स बनाई जा सकेगी। गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीएसपीसाबी) ने संयंत्र स्थापित करने के लिए अपनी मन्जूरी दे दी जबकि राज्य के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की मन्जूरी मिलना अभी बाकी है।
जीएसपीसीबी के अध्यक्ष जोस मैनुअल नोरोन्हा ने कहा कि इससे गोवा को कम-से-कम प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने में मदद मिलेगी।
साभार : प्रजातन्त्र लाइव 14 मार्च 2014
/articles/aba-palaasataika-kacarae-sae-bhai-banaegaa-indhana