नेस्ले कंपनी हर साल की तरह इस बार भी शेयर वेल्यू पुरस्कार प्रदान करेगी। यह पुरस्कार पानी, ग्रामीण विकास, पोषण आदि क्षेत्र में की गई नई खोज और योजनाओं के लिए दिया जाता है।
यह पुरस्कार उन कंपनियों को दिया जाएगा जिन्होने एक छोटे स्तर पर ही सही मगर बेहतर काम किया हो। जिससे समाज को लाभ पहुंचे, ग्रामीण विकास, स्वच्छ जल प्रबंधन आदि तमाम समस्याएं दूर हो सकें। जिसका एक ठोस और व्यवहारिक मॉडल हो।
मूल्यांकन मापदंड:
1- नई खोज
2-पर्यावरण का समुुचित विकास
3-कार्यक्रम के परिणाम और प्रभाव
4-क्षमता
5-कार्यक्रम के वित्तीय ढांचा
6-कार्यक्रम संगठनात्मक ढांचा
7-संभावित सांझा मूल्य
पुरस्कार के लिए कोई भी व्यक्ति प्रविष्टियां भेज सकता है। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2015 है।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करेे-
http://samhita.org/call-for-entries-open-for-2016-nestle-prize-in-creating-shared-value/
/articles/2016-naesalae-paraaija-kae-laie-paravaisataiyaan-amantaraita