प्रश्न 29 निर्माण में क्या-क्या सावधानिया बरतनी चाहिए ?
उत्तरः- निर्माण में सीमेन्ट और रेत का मसाला 1:4 के अनुपात से कम न हो तथा कम से कम एक सप्ताह तक पानी की सिंचाई की जाए। यह ध्यान रखें कि ईटें अच्छी गुणवत्ता की हों तथा पानी में घुलने वाली न हो।
प्रश्न 28 क्या काली मिटटी अथवा कम पानी सोखने वाली मिट्टी में भी इस प्रकार के शौचालय उपयोगी होंगे ?
उत्तरः- जी हॉँ, सामान्य तौर पर काली मिट्टी भी पचास से साठ लीटर पानी अवशोषित कर लेती है। फिर भी जब मिट्टी में पानी सोखने की क्षमता कम प्रतीत हो वहाँ पिट के बाहर चारों और रेत की परत डाली जा सकती है।
प्रश्न 25 शौचालय के निर्माण के लिए कितनी सामग्री की जरूरत होगी ?
उत्तरः- सामान्य प्रकार की मिट्टी में एक गड्ढ़े एवं एक चबूतरे तक के निर्माण हेतु पॉच सौ ईट, डेढ़ से दो बोरी सीमेन्ट, दस से बारह बोरी बालू, पाईप चार फुट, एक लैट्रीन सीट, तीन फर्षी, गड्ढ़ा ढ़कने के लिए आवश्यक है।
प्रश्न 24 गङ्ढे वाले शौचालय को कितनी लागत में निर्माण कराया जा सकता है ?
उत्तरः- गङ्ढे वाले शौचालय के बहुत सारे विकल्प मौजूद है जो 2500रूपये से लेकर 5000रू. तक में कराया जा सकता है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के आधार पर विभिन्न विकल्पों में किसी भी विकल्प को चुनकर निर्माण कराया जा सकता है।