मध्य प्रदेश, इन्दौर में 16 और 17 अप्रैल 2015 को स्वच्छ भारत प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेन्टर के प्लॉट नम्बर-5, स्कीम नम्बर-78 पार्ट- 2, विजय नगर इन्दौर (मध्य प्रदेश) में सुबह के 10:30 बजे से शाम को 7 बजे तक होगा।
स्वच्छ भारत प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य केन्द्र सफाई तकनीक, उद्योग सफाई तकनीक, स्वच्छता और व्यावसायिक सफाई, कीटनाशक प्रबन्धन, कूड़ा प्रबन्धन, पर्यावरण प्रबन्धन और बाथरूम हाईजीन प्रबन्धन तकनीक हैं। यह आयोजन का 12वां संस्करण है। पहली बार यह कार्यक्रम 2005 में मुम्बई में हुआ था।
मुख्यतः इस आयोजन का उद्देश्य साफ-सफाई और स्वच्छता की नई तकनीकों और उत्पादों को बाजार में उतारना है। सेमिनार के जरिये लोगों को स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारियाँ उपलब्ध कराना भी है।
चूँकि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लोग और कम्पनियाँ हिस्सा ले रही हैं इसलिए आपको एक ही छत के नीचे विभिन्न ब्राण्ड्स कम कीमत पर मिल जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
/articles/savacacha-bhaarata-paradarasanai