कन्सोर्टियम फॉर देवाट्स डिस्सेमिनेशन (सीडीडी) एक गैर सरकारी संस्था है। इसने 2002 से कार्य करना शुरू किया था जबकि 2005 में एक सोसायटी के रूप में अस्तित्व में आई। यह सोसायटी बेहतर पर्यावरण की वकालत करती है खासतौर पर वंचित तबको के लिए। संस्था समुदाय आधारित स्वच्छता, शहरी स्वच्छता की योजना तैयार करना, विकेन्द्रित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और विकेन्द्रित अपजल ट्रीटमेंट सिस्टम जैसे विषयों पर कार्य करती है।
सोसायटी को अपने बंगलुरु, कर्नाटक स्थित कार्यालय के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर की आवश्यकता है। प्रोजेक्ट मैनेजर सभी योजनाओं को बनाने और उनके क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार होगा। इसके अलावा वह 5 से 10 लोगों की टीम बनाने और उनसे काम करवाने के लिए भी जिम्मेदार होगा।
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जून 2015 है। इच्छुक व्यक्ति recruitment.bgl@cddindia.org पर अपना रिज्यूम मेल कर सकते हैं। आवेदनकर्ता को कम से कम सात साल का अनुभव होना आवश्यक है।
नौकरी से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=48909
/articles/saidaidai-kao-caahaie-paraojaekata-maainaejara