साक्षरता एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान की निकली रैली

नाथनगर, संतकबीरनगर। ब्लॉक शिक्षा केन्द्र नाथनगर से सोमवार को दिन में 11 बजे साक्षरता प्रेरकों व स्वयं सेवकों द्वारा साक्षरता एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने साक्षरता झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली एबीआरसी नाथनगर से चलकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर पहुँची। इस दौरान आम जनता को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने व सम्पूर्ण स्वच्छता का आह्वान किया गया।

 

खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रेरकों को देश हित में अपना योगदान देकर सभी को साक्षर बनाने का आह्वान किया गया। ब्लॉक समन्वयक आनन्द कुमार ने अपने सम्बोधन के माध्यम से प्रेरकों को दायित्व निर्वहन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी प्रेरक अपने ब्लॉक क्षेत्र को पूर्ण साक्षर व स्वच्छ बनाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करें।

 

उन्होंने बताया कि साक्षरता परीक्षा के माध्यम से नाथनगर ब्लॉक के 25000 से ज्यादा निरक्षरों को साक्षर किया जा चुका है। इस दौरान ब्लॉक लोक शिक्षा केन्द्र नाथनगर को और प्रभावी बनाने के लिए एबीआरसी अशोक कुमार गुप्ता को साक्षरता सह-प्रमुख नामित किया। उन्होंने बताया कि साक्षरता व स्वच्छता रैली न्याय पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी निकाली जाएगी।

 

इस अवसर पर दिनेश द्विवेदी, प्रेमचन्द्र चौधरी, विष्णू चौबे, अशोक कुमार, प्रेमशीला, वन्दना चौधरी, अकरम, महेन्द्र चौधरी, शरद यादव, पद्मिनी मिश्रा, ज्योतिमा मौर्या, दुर्गावती यादव, रामभवन, प्रीती बाला, गोरख प्रसाद, सुफला त्रिपाठी, संजू यादव, विनोद कुमार चौधरी, पुष्पा चौधरी, मायाराम चौधरी, ओम प्रकाश, सर्वेश राय, कृष्णानन्द समेत तमाम प्रेरक मौजूद रहे।

 

साभार : डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट 14 अप्रैल 2015

 
Path Alias

/articles/saakasarataa-evan-savacachataa-jaagarauukataa-abhaiyaana-kai-naikalai-raailai

Post By: iwpsuperadmin
×