कोर्नस्टोन को आवश्यकता है शोध अफसर एवं सहायक की

कोर्नस्टोन अमरीके के कैलिफोर्निया आधारित एक गैर-सरकारी संगठन हैं। यह संस्था दुनिया भर के हाशिए पर रहने वाले युवाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करती है साथ ही उन्हें आत्मनिर्भरता बनाने का कार्य भी करती है। भारत में यह संगठन नई दिल्ली से चलता है और देश के अलग-अलग राज्यों में पार्टनर संगठनों के साथ मिलकर काम करता है।

 

"पहले युवा" परियोजना को बिहार के कई जिलों के सरकारी स्कूलों में लागू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को पाठ्यक्रम के तहत छठी से आठवी कक्षा तक के किशोरों के लिए लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षक द्वारा बच्चों को भावनात्मक लचीलापन, यौन शिक्षा और प्रजनन के विषय में बताना शामिल है। यह परियोजना बिहार के पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहाँनाबाद, गया और दरभंगा जिलों में लागू की जाएगी। बिहार में आईडीएफ को इस परियोजना के लिए पार्टनर बनाया गया है।

 

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 मई है। इच्छुक व्यक्ति cornstone.india@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। कोर्नस्टोन के विषय में अधिक जानने के लिए कृप्या www.cornstone.org पर जाएँ।

 

नौकरी से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47167



 

Path Alias

/articles/kaoranasataona-kao-avasayakataa-haai-saodha-aphasara-evan-sahaayaka-kai

Post By: iwpsuperadmin
×