Posted on 08 Oct, 2008 09:39 PMअमोनिया आधारित खाद उत्पादन में पानी के इस्तेमाल में कमी
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित यह अमोनिया आधारित खाद उत्पादक कंपनी कूलिंग प्रक्रिया और अपनी आवासीय कॉलोनी की ज़रूरतों के लिए गोदावरी नदी से पानी लेती है। इस संयंत्र में पानी का इस्तेमाल कम करने की कोशिश के तहत कई बदलाव किए गए। कंपनी ने पानी के बेहतर इस्तेमाल, प्रयोग हुए पानी के दोबारा इस्तेमाल, पानी के रिसाव पर कड़ी नज़र और कर्मचारियों तथा आवासीय कॉलोनी के लोगो को प्रशिक्षण देने जैसे कई उपाय किए। कंपनी ने पानी के इस्तेमाल पर निगरानी, बारिश के पानी के संरक्षण और शोधित उत्सर्जित पानी का इस्तेमाल सिंचाई में करने जैसे उपाय भी किए गए।