सुमन नारायणन एवं संजीव कांचन
सुमन नारायणन एवं संजीव कांचन
प्रदूषण मापने का नया पैमाना
Posted on 28 Mar, 2010 10:10 AMप्रदूषण सूचकांक प्रक्रिया को प्रारंभ कर सरकार ने स्वागत योग्य पहल की है। यह सूचकांक केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) व आईआईटी दिल्ली ने तैयार किया है। सीपीसीबी ने प्रदूषण पर ठोस कदम उठाने के लिए प्रदूषण की दृष्टि से समस्याग्रस्त क्षेत्रों की पहचान के लिए और राष्ट्रीय स्तर पर वायु, पानी की गुणवत्ता में सुधार एवं पारिस्थितिकीय नुकसान को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम शुरु किया है।