प्रेक्षा राजन एवं कौशल कुमार बाजपेई

प्रेक्षा राजन एवं कौशल कुमार बाजपेई
मौसम : प्राकृतिक या कृत्रिम
Posted on 01 Aug, 2016 03:43 PM

स्वीडन मूल के वैज्ञानिक स्वांते आरहेनियस ने मत रखा था कि जीवाश्म ईंधन के प्रज्जवलन से ग्लोबल वार्मिंग संभव है। परंतु इसका मत सन 1980 में उस समय सत्यापित हो सकता जब तीव्रता से अनियमित हो रहे मौसम ने पूरे विश्व को जकड़ लिया था। मनुष्य ने अंजाने में ही विकास और औद्योगिकीकरण के नाम पर अपने माइक्रो तथा मैक्रो इंवायरमेंट को परिवर्तित कर दिया था।
×