प्रभाकर माचवे
प्रभाकर माचवे
मालव सरिताओं से
Posted on 15 Sep, 2013 04:29 PMशिप्रा,, चंबल, काली सिंध.. उतरो नीचे, छोड़ो विन्ध्य।झर-झर झरती सरिता धार,
तोड़-फोड़ चट्टान, कगार
अष्टदिशा में जल विस्तार,
बहता मानों आत्मानंद शिला-बंध तजकर स्वच्छंद।
कालिदास के वंशज गा
सोती मालव-भूमि जगा!
उस किसान को समझ सगा
जिसकी किस्मत अब भी मंद, उससे कर घनिष्ठ संबंध।
कवि, सपनों के मीठे जाल-
बुनने में मत लगो अ-काल।