पंकज सिंह
पंकज सिंह
बाढ़ में
Posted on 15 Oct, 2013 01:37 PMबाढ़ में बहते जाते हैं पुरखों के संदूक सारा माल-मताऔजार
हमारे मामूली रोजगार के
कागज-पत्तर जिनमें थे
हारों के दुखों के हाल
जिन्हें कोई दर्ज नहीं करता
कला कर्म की भाषा के धंधे और इतिहास
जिनसे बेखबर रहते हैं
हर कहीं गाफिल एक से
पानी में दिखता है कभी तेज बहाव में
छटपटाता हुआ कोई
बेमानी मगर उसकी छटपटाहट बिलकुल निरुपाय