मोहम्मद इकबाल
मोहम्मद इकबाल
लद्दाख का बिगड़ता पर्यावरण
Posted on 09 Jul, 2011 12:16 PMदुनिया भर में हो रहे तथाकथित विकास की प्रक्रिया ने प्रकृति व पर्यावरण का सामंजस्य बिगाड़ दिया है। इस असंतुलन से लद्दाख जैसा प्राकृतिक क्षेत्र भी अछूता नहीं है। 20-25 साल पहले यहां ऋतु चक्र बहुत संतुलित था मगर अब इसमें अनिश्चतता आ गयी है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमनद तेज गति से पिघल रहे हैं। इस कारण पानी की कमी हो जाती है। पहाड़ों पर लंबे समय तक बर्फ न टिक पाने के कारण वहां घास नहीं उग पा रही ह