महेश चंद्र गढ़वाल

महेश चंद्र गढ़वाल
रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति बढ़ी जागरूकता
Posted on 18 Oct, 2012 04:32 PM
वर्षाजल कों नालियों में न बहाकर अपने ही नलकूप, कुऐं या बावड़ी में प्रविष्ट कराने की तकनिक को रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नाम दिया गया है। महज कुछ इन्वेस्ट से ही आप अपनी लाखों की कोठी और फ्लैट में उक्त संयंत्र लगाकर “ रेनवॉटर हार्वेस्टिंग ” कर सकते हैं। यह सहज एवं सरल तकनिक पर आधारित है। इंसान यदि ठान ले तो क्या नहीं कर सकता यदि उसमें दृढ़ निश्चय हो तो अकाल को सुकाल में बदल सकता है। यह साबित हो रहा है आज के समय वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति बढ़ती जागरूकता से और इसी जागरूकता को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं दुर्गा नर्सरी रोड स्थित बाबा इन्टरप्राईजेज के मालिक महेश चन्द्र गढ़वाल जो विगत 8 वर्षों से वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को कई निजी भवनों में लगा कर उनकी बढ़ती जागरूकता को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं।
Rainwater Harvesting
×