Posted on 22 Feb, 2010 07:08 PMलोक ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को छककर जिया है। हास-परिहास के क्षण, आनन्द-उल्लास के क्षण, सुख-दुख के क्षण सब को कभी हँसकर जीया है, कभी रोकर, तो कभी गाकर। आदमी कुछ जीता है कुछ भोगता है और कुछ झेलता है। लोक इससे परे नहीं। जो कुछ आया उसे सहा और जो कुछ कहते बना, कहा।