Posted on 31 Aug, 2014 10:48 AMभारतीय कृषि के योजनागत विकास के बावजूद अब भी लगभग 85 मिलियन हेक्टेयर (60 प्रतिशत) कृषि क्षेत्र असिंचित है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था काफी हद तक मानसून पर निर्भर करती है। देश के 13 राज्यों के लगभग 100 जिलों को सूखा संभावित या शुष्क व अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र चिन्ह्ति किया गया है जहां पर कुल वर्षा वाष्पोत्सर्जन से भी कम होती है। कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के एक अनुमान