आर.के. विश्नोई
आर.के. विश्नोई
प्रतिमत - बाँध से बढ़ेगा पानी का उपयोग
Posted on 05 Oct, 2017 12:27 PMदुनिया भर में सभी सभ्यताएँ नदी के किनारे ही विकसित हुई हैं। इसी कारण भारत में नदी के किनारे स्थित मैदानी क्षेत्रों में आबादी का घनत्व सबसे अधिक है। टिहरी बाँध परियोजना मानसून के दौरान जल की अतिरिक्त मात्रा को अपने जलाशय में जमाकर मैदानी क्षेत्रों को बाढ़ से बचाती है। इस बचे हुए जल से मैदानी क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की जरूरत पूरी करने के साथ बिजली पैदा की जाती है।