वायनाड जिला

Term Path Alias

/regions/wayanad-district

मुल्लापेरियार बांध : केरल में एक और आपदा की आशंका
मुल्लापेरियार बांध केरल और तमिलनाडु के बीच लंबे समय से विवाद का मुद्दा बना हुआ है। हाल-फिलहाल आए  2018 और 2019 की बाढ़ के बाद केरल का कहना है कि बांध की संरचना पुरानी हो चुकी है और यह सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करती। जबकि तमिलनाडु, जो इस बांध से पानी प्राप्त करता है, का मानना है कि बांध सुरक्षित है और इसे हटाने या बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस विवाद के चलते दोनों राज्यों के बीच कानूनी लड़ाई भी चल रही है।  Posted on 29 Aug, 2024 11:13 PM

कोच्चि, वायनाड में भूस्खलन और बाढ़ के बाद केरल में एक और बड़ी आपदा आने वाली है। इस बाढ़ में 400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 300 घर नष्ट हो गए। पेरियार नदी पर बना 130 साल पुराना मुल्लापेरियार बांध टूटने के कगार पर है और इससे राज्य के पांच जिलों की पूरी आबादी खत्म होने की आशंका है। हालांकि बांध केरल में है, लेकिन जलग्रहण क्षेत्र का पूरा पानी तमिलनाडु में जाता है.

मुल्लापेरियार बांध (स्रोत: विकिपीडिया कॉमन्स, फोटो - जयेश)
×