Posted on 14 Mar, 2009 09:04 PMरोहताश शर्मा/March 06, 09/ भास्कर न्यूज
कैथल. गांवों में बेकार पड़े तालाबों के दिन फिरने वाले हैं। कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएडीए) प्रदेश में 1000 तालाबों की खुदाई करेगा। सरकार यह कवायद भू-जल स्तर ऊपर उठाने के लिए कर रही है। परियोजना के पहले चरण पर 50 करोड़ खर्च होंगे। प्रदेश में ऐसे तालाब बहुतायत हैं जो प्रयोग में नहीं हैं। इनमें गंदा पानी डाला जा रहा है।