वसंत कुमार झा

वसंत कुमार झा
खनिज सर्वेक्षण में सुदूर संवेदन की उपयोगिता
Posted on 04 Oct, 2016 03:56 PM

संपूर्ण विश्व में औद्योगीकरण, तकनीकी विकास एवं निरंतर बढ़ती आवश्यकताओं के कारण खनिजों की खपत बढ़ती जा रही है। उन्नत देशों में नई खनिज संपदा मिलने की संभावना क्षीण है और वर्तमान के भंडार तेजी से खत्म हो रहे हैं। इसलिये यह आवश्यक हो गया है कि वर्तमान की खनिज सर्वेक्षण की तकनीकों में सुधार हो तथा अपारंपरिक एवं नयी सस्ती तकनीकों को व्यवहारीकरण की कसौटी पर परखने के पश्चात तुरंत उपयोग में लाया जाये।
×