शोभा शुक्ला

शोभा शुक्ला
चेर्नोबिल का दर्द
Posted on 22 Jul, 2011 12:42 PM

तेईस साल पहले 26 अप्रैल की सुबह (ठीक 01.24 बजे) दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हादसा घटित हुआ। युक्रेन स्थित चेर्नोबिल पावर प्लांट का एक रिएक्टर फट गया। दो धमाकों ने रिएक्टर की छत को उड़ा दिया और उसके अंदर के रेडियोधर्मी पदार्थ बाहर को बह निकले। बाहर की हवा ने टूटे रिएक्टर के अंदर पहुँच कार्बन मोनोऑक्साइड को ज्वलित कर दिया। इसके फलस्वरूप आग लग गयी जो नौ दिन तक धधकती रही। क्योंकि रिएक्टर के चारों ओर

×