शिव कुमार तोमर
शिव कुमार तोमर
गेहूँ सघनीकरण विधि अपनाओ, उत्पादन बढ़ाओ
Posted on 01 Oct, 2015 11:53 AM1980 के दशक में फ्रांसीसी पादरी हेनरी डे लाउलानी ने मेडागास्कर में धान के ऊपर महत्त्वपूर्ण प्रयोग किया, जिसको धान सघनीकरण पद्धति (श्री विधि) नाम दिया गया। पिछले एक दशक में इस विधि का काफी प्रचार प्रसार हुआ है। इसके लाभदायक परिणामों की वजह से इस विधि का प्रयोग अन्य फसलों में भी होने लगा है, जैसे गेहूँ, मड़ुआ, राजमा, बैगन आदि सब्जी के फसलों में भी होने लगा है। अब इस पद्धति को ‘फसल सघनीकरण’