Posted on 16 Jan, 2012 12:45 PMकोलकाता : गंगा को स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ रविवार से गंगा तपस्या शुरू हुई। सागरद्वीप से श्री शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वावधान में पांच संतों ने तपस्या का शंखनाद किया। जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर व द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के निर्देश पर देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के सार्वभौम संयोजक अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सहित स्वामी ज्ञानस्वरूप ‘सानंद’ (प्रो. गुरूदास अग्रवाल परिवर्तित नाम), गंगा नदी घाटी प्राधिकरण कमेटी के सदस्य राजेंद्र सिंह, श्याम ब्रह्मचारी कृष्ण प्रियानंद, गंगा प्रेमी भिक्षु स्वामी ने सागरद्वीप में गंगा अराधना के बाद संकल्प लिया। सर्वप्रथम स्वामी ज्ञानस्वरूप तपस्या करेंगे। आमरण। उनके बाद दूसरे संत तपस्या शुरू करेंगे। यह प्रक्रिया ऐसे ही जारी रहेगी। पर, संतों की संख्या पांच ही रहेगी।