Posted on 02 Feb, 2015 12:31 AMभारत के सबसे पिछड़े जिलों में से एक जिले के गाँव ने यह दिखा दिया कि उनके इलाके को पिछड़ा रखने वाले स्थायी रूप से पड़ने वाले सूखे के स्रोत को भी मोड़ा जा सकता है। ओडिशा के नूआपड़ा जिले के बैंसादानी गाँव के बुधुराम पहड़िया एक नयी सफलता की कहानी लिख रहे हैं। वह और उनके गाँव के लोगों ने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे उन्हें गर्व महसूस होता है। उन्होंने दिखा दिया कि न्यूनतम समर्थन व प्रोत्साहन क